US Election 2024: कमला हैरिस ने ट्रंप को पछाड़ा | Donald Trump | Kamala Harris | वनइंडिया हिंदी

2024-08-20 11

US Presidential Election 2024: नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Election 2024) होने हैं और इसको लेकर सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है. राष्ट्रपति चुनाव की रेस में आगे चल रहे ट्रंप (Donald Trump) अब पिछड़ते नजर आ रहे हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी के द्वारा, जो बाइडेन की दावेदारी वापस कराने और कमला हैरिस (Kamala Harris) को मैदान में उतारने के बाद मामला बिल्कुल उलट गया है. वाशिंगटन पोस्ट-एबीसी न्यूज-इप्सोस पोल ( ABC News/Washington Post/Ipsos poll) के मुताबिक, कमला हैर‍िस ने रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्‍ड ट्रंप पर 4 अंकों की बढ़त बना ली है.

#USElection2024#KamalaHarris #donaldtrump #republicanparty #Democrats #USElection2024
~HT.178~PR.270~ED.104~GR.125~